कोरोना संकट के बीच योगी सरकार की तारीफ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्‍लू का तंज

लखनऊ : कांग्रेस ने राज्य सरकार के दावों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा है कि यूपी में श्मशान इतने भर गए हैं कि लाशें गंगा में प्रवाहित की जा रही हैं, ऑक्सीजन व जीवनरक्षक दवाओं के लिए मरीज भटक रहे हैं लेकिन इन सबके बीच यूपी सरकार ने पीआर के भरोसे डब्लूएचओ से प्रशंसा प्राप्त कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राज्य सरकार के सभी दावे हेराफेरी वाले हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने वाले रक्षामंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र में शमशानों में चिताओं से उठती लपटे नहीं दिखाई दे रही हैं? रक्षा मंत्री जिस तरह मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं, उससे साबित होता है कि मानवीय संवेदना का उनसे कोई संबंध नहीं है। उत्तर प्रदेश में न वैक्सीन है, न ऑक्सीजन है, न दवाई, फिर भी उसके झूठे दावे में कोई कमी नहीं आ रही है। लल्लू ने कोरोना पर सरकार के दावे पर हमला करते कहा कि सरकार को समझ लेना चाहिए कि झूठी प्रशंसा व फर्जी आंकड़ों से मौत व संक्रमितों की संख्या कम बताकर गुमराह कर सकते हैं लकिन उसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी दावों, हेराफेरी भरे आंकड़ों से बाहर आकर सरकार जमीनी सच्चाई का सामना करते हुए अपने संवैधानिक व नैतिक दायित्व का निर्वहन करे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker