पंचायत चुनाव में मोदी-योगी के इलाके में भाजपा दिग्गजों को मिली हार

लखनऊ :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के संसदीय इलाके पूर्वांचल में कई दिग्गजों को पंचायत चुनाव में करारा झटका लगा है। चुनावी मैदान में उतरे परिवार के लोगों को हार का सामना करना पड़ा है। हार का सामना करने वालों में भाजपा के दिग्गज ज्यादा हैं। सपा नेताओं को भी झटका लगा है। हालांकि कुछ राजनेताओं के परिवार में जीत के बाद खुशियां भी आई हैं।  मिर्जापुर में एससी एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा भाजपा नेता मनीराम कॉल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बुरी तरह हार गए। वह तीसरे स्थान पर चले गए। यहां सपा के जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी के इंजीनियर बेटे अखिलेश चौधरी बिहार वार्ड संख्या 3 से मैदान में उतरे थे। वह भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं।

आज़मगढ़ में भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी ज्योति राय को करारी हार मिली है। ज्योति पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद राय की पुत्र वधु हैं। विनोद भाजपा के गोरखपुर प्रांत के उपाध्यक्ष हैं। आजमगढ़ में ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय के भाई हरिप्रकाश राय और भतीजा आकाश राय जिला पंचायत सदस्य समेदा औऱ ग़ज़हरा से चुनाव हार गए हैं। उन्ही के भाई ओमप्रकाश राय भी सठियांव से प्रधान पद हार गए। देवरिया में सलेमपुर से भाजपा विधायक काली प्रसाद की पत्नी और भतीजा बीडीसी का चुनाव हार गए। पत्नी भागलपुर के इसारु और भतीजा धरमेर से दावेदार थे। माना जा रहा है कि भागलपुर की आरक्षित सीट पर घर के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने के लिए विधायक ने दोनों को मैदान में उतारा था। विधायक ने ब्लॉक प्रमुख की सीट पर अपने परिवार के सदस्य को बैठाने का सपना संजोए हुए थे। पत्नी स्वर्णलता देवी को इसारु और भतीजे हेमंत कुमार को धरमेर से बीडीसी का चुनाव लड़ाया था। दोनों सीटों पर पराजय का मुंह देखना पड़ा। उनकी पत्नी पांचवें स्थान पर रहीं। इसी तरह भतीजा चौथे स्थान पर रहा।

आज़मगढ़ में ठेकमा से बसपा समर्पित जिला पंचायत प्रत्याशी संध्या सिंह चुनाव जीत गई हैं। वह बाहुबली भूपेंद्र सिंह मुन्ना की पत्नी हैं। आज़मगढ़ में पूर्व मंत्री और सदर विधायक दुर्गा यादव के बेटे विजय यादव ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने सेठवल जिला पंचायत क्षेत्र से निकटतम प्रत्याशी अरुण मिश्रा को मात दी है।

आजमगढ़ में ही पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई अमरेश यादव ग्राम सुराई से 334 मतों से जीत दर्ज की है। पूर्व एमएलसी कमला यादव व छोटे भाई ब्लाक प्रमुख डॉ कैलाश यादव की माता धनावती प्रधान पद पर निर्वाचित घोषित हुई हैं। बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बड़े भाई लल्लन यादव की पुत्र बधू आशा यादव राजापुर से महाप्रधान चुनी गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker