वन की तूफानी पारी से जीती दिल्ली कैपिटल्स , पंजाब को दी पटखनी
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का 29वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने 17.4 ओवर में 167 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल किया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन 69 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 39 रन बनाए। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन और मेरेडिथ ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल 99 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए।