एम्स आईएनआई सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने आईएनआई-सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 8 मई को आयोजित होने वाली थी।
नोटिस में कहा गया है, ‘कोरोना के चलते एम्स की आईएनआई-सीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा (एमडी/एमएस/डीएम-छह वर्ष/एम सीएच 6 वर्ष/एमडीएस) जुलाई 2021 सत्र स्थगित कर दी गई है।’
अभी नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। अपडेट के लिए स्टूडेंट्स www.aiimsexams.ac.in चेक करते रहें।
एम्स एमबीबीएस सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित
इससे पहले एम्स में एमबीबीएस सप्लीमेंट्री परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। सेंकेंड एमबीबीएस सप्लीमेंट्री और फाइनल एमबीबीएस परीक्षा टाल दी गई है। प्रैक्टिकल/क्लिनिकल/वायवा-वोस परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।