बंगाल में कोरोना के बढ़ते केसों कारण स्कूल बंद
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के स्कूलों को गर्मियों की छुट्टियों के लिए मंगलवार से बंद करने का ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए पहले ही गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला लिया गया है। हालांकि उन्होंने राज्य में किसी भी तरह के लॉकडाउन या फिर नाइट कर्फ्यू की आशंका को खारिज किया है, जैसा कि देश के कई राज्यों और शहरों में हुआ है। उन्होंने लोगों से कोरोना से न घबराने की अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन या फिर नाइट कर्फ्यू कोई समाधान नहीं है।
उत्तर बंगाल के मालदा में मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मंगलवार से जून तक के लिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। आमतौर पर गर्मियों की छुट्टियां स्कूलों में मई से होती है, लेकिन पहले भी हम भीषण गर्मी के चलते अप्रैल में ही स्कूलों को बंद करने का फैसला ले चुके हैं।’ पश्चिम बंगाल में करीब 11 महीनों के अंतराल के बाद 12 फरवरी से 9 से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए थे। भले ही राज्य सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. लेकिन बंगाल में कई निजी स्कूलों की ओर से पहले ही ऑफलाइन क्लासेज को सस्पेंड किया जा चुका है।