सेंसेक्स 155 अंक गिरा , निफ्टी 14,850 अंक से नीचे फिसला

मुंबई : आईसीआइसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 155 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 154.89 अंक या 0.31 फीसद के नुकसान से 49,591.32 अंक पर आ गया।  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.95 अंक या 0.26 फीसद टूटकर 14,850 अंक से नीचे 14,834.85 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक करीब तीन फीसद टूट गया। अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।   वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्डीज में लाभ रहा। रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख-रणनीति विनोद मोदी ने कहा, ”वित्तीय कंपनियों में बिकवाली दबाव के बीच घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहे। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेज उछाल से भी धारणा प्रभावित हुई।    मोदी ने कहा, ”जहां वित्तीय कंपनियों के शेयर दबाव में रहे, वहीं फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला। देश में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच फार्मा कंपनियों की बिक्री बढ़ने की संभावना है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। वहीं जापान के निक्की में लाभ दर्ज हुआ। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे।   इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.27 फीसद के नुकसान से 63.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker