कमाई के मामले में मुकेश अंबानी से आगे हैं गौतम अदाणी

मुंबई : जब भी भारत के रईस उद्योगपतियों की बात होती है तो जुबान पर सबसे पहले अंबानी और अदाणी का ही नाम आता है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, अभी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 6.05 लाख करोड़ रुपए है, जबकि अदाणी की 2.34 लाख करोड़ रुपए के आसपास है। हाल ही में अदाणी ग्रुप की कंपनियों की अच्छी ग्रोथ के चलते ग्रुप की नेटवर्थ जुलाई 2020 और मार्च 2021 के बीच करीब 67% बढ़ी है। जबकि, इसी दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में 8% की कमी दर्ज की गई।

देश में 2014 में सरकार बदलने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी की कंपनियों के बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई। आंकड़े बताते हैं कि 2014-2019 के दौरान मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 130.58%, जबकि इसी दौरान गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 114.77% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, 2016 में रिलायंस जियो की लॉन्चिंग मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में ग्रोथ का मुख्य कारण रहा।

नरेंद्र मोदी सरकार का दूसरा टर्म 2019 में शुरू हुआ और इसके बाद से ही गौतम अदाणी ग्रुप की बढ़ोतरी में तेजी आई। 2019-2021 के बीच अदाणी ग्रुप की नेटवर्थ में 147.72% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, इसकी तुलना में अंबानी ग्रुप की नेटवर्थ में 59.15% की बढ़ोतरी हुई। इस तरह आंकड़े बताते हैं कि मोदी के सत्ता में आने के बाद से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 267% और गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 432% की बढ़ोतरी हुई।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker