इस फिल्म को Oscar 2026 के नॉमिनेशन में जगह न मिलने से नाराज फैंस

ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ चुकी है। सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा फिल्म ‘सिनर’ को जहां अलग-अलग 16 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया, तो वहीं कई ऐसी फिल्में और एक्टर्स हैं, जिनकी कहानी काफी पसंद की गई, लेकिन उन्हें ऑस्कर के नॉमिनेशन्स में जगह नहीं मिली। किन फिल्मों में सफलता का परचम लहराया, कौन सी फिल्में और एक्टर्स हुए नॉमिनेशन से आउट, पढ़ें डिटेल्स:
22 जनवरी 2026 को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई। ऑस्कर नॉमिनेशन में बेस्ट फीचर फिल्मों की कैटेगरी में शामिल होने से धर्मा प्रोडक्शन की ‘होमबाउंड’ जहां चूक गई, वहीं दूसरी तरफ अमेरिकन हॉरर फिल्म ‘सिनर्स’ (Sinners) ने 16 अलग कैटेगरी में शामिल होकर इतिहास रच दिया।
कई फिल्में ऐसी हैं, जिनसे दर्शकों को उम्मीद थी कि ये मूवीज ऑस्कर में जगह बनाएंगी ही बनाएंगी, लेकिन वह 2026 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हुईं। किन फिल्मों को मिला नॉमिनेशन और कौन सी हुईं ऑस्कर रेस से बाहर, देखिए लिस्ट:
सिनर्स (Sinners)
सिनर्स साल 2025 की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रायन कूगलर ने किया है। फिल्म में मिशेल बी जॉर्डन ने डबल रोल निभाया है। ट्विन ब्रदर की इस कहानी को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि ऑस्कर नॉमिनेशन में फिल्म ने अपनी धाक जमाई। सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ एक्टर, निर्देशक, सपोर्टिंग एक्ट्रेस-एक्टर और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सहित अलग-अलग कैटेगरी में इसे 16 नॉमिनेशन्स मिले। सबसे ज्यादा सरप्राइज लोग तब हुए जब ब्लू म्यूजिशियल डेल्टा स्लिम का किरदार अदा करने वाले अभिनेता डेलरॉय लिंडो (Delroy Lindo) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। 73 वर्षीय अभिनेता का ये पहला ऑस्कर नॉमिनेशन है।
विकेड: फॉर गुड (Wicked For Good)
एरियाना ग्रांडे, सिंथिया एरिवो और वेल की अमेरिकन म्यूजिकल फैंटेसी फिल्म ‘विकेड फॉर गुड’ के सेकंड पार्ट को इस साल ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह नहीं मिली। इस फैंटेसी ड्रामा फिल्म के ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल न होने पर हर कोई हैरान है। इस फिल्म का पहला पार्ट जब 2024 में रिलीज हुआ था, तो उसे उस साल 10 नॉमिनेशन मिले थे।
सॉन्ग-संग ब्लू (Song Sung Blue)
साल 2025 की अमेरिकन बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सॉन्ग-संग ब्लू’ भी ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। इस फिल्म को 1 नॉमिनेशन मिला है। 25 साल के करियर में ये अमेरिकन अभिनेत्री केट हडसन का दूसरा ऑस्कर नॉमिनेशन है। उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले उन्हें ‘ऑलमोस्ट फेमस’ के लिए नॉमिनेशन मिला था। फिल्म की कहानी नील डायमंड के ट्रिब्यूट बैंड पर बेस्ड है।
हेमनेट ( Hamnet)
पॉल मेस्कल (Paul Mescal)की फिल्म हेमनेट को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कुल 8 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट फिल्म के अलावा इसके डायरेक्टर क्लो झाओ, एक्ट्रेस जेसी बकले भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं। मूवी को इसकी कास्टिंग, ओरिजिनल स्कोर, प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी सहित कई-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। पॉल मेस्कल फिल्म में शेक्सपियर बने हैं। फिल्म को सराहना तो मिली, लेकिन अच्छे अभिनय और तारीफों के बावजूद भी उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह नहीं मिली, जिससे उनके चाहने वाले काफी निराश हैं।
सेंटीमेंटल वैल्यू (Sentimental Value)
एक्ट्रेस एले फैनिंग को उनके करियर का पहला ऑस्कर नॉमिनेशन फिल्म ‘सेंटीमेंटल वैल्यू’ के लिए मिला है। इस फिल्म ने कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी अपनी जगह बनाई थी। जोआचिम ट्रायर की फिल्म को ऑस्कर में कुल 9 नॉमिनेशन मिले हैं। यह बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल और सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई।
वन बेटल आफ्टर अनदर (One Battle After Another)
वन बेटल आफ्टर अनदर को ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाने में सफल रही। इस फिल्म को ऑस्कर में 13 नॉमिनेशन मिले हैं। हालांकि, फैंस इस बात से नाराज हैं कि ‘चेस इनफिनिटी’ को उनके शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद भी एक भी नॉमिनेशन नहीं मिला है।
कब होंगे ऑस्कर 2026 अवॉर्ड्स
आपको बता दें कि 98वां एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 16 मार्च 2026 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में होगा। इस शो की मेजबानी की कमान ‘कोनन ओ’ब्रायन’ संभालेंगे। इस बार भारतीय फैंस इसे जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर लाइव देख सकते हैं।





