428 अंक गिरा सेंसेक्स, 14731 पर निफ्टी
मुंबई : आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार की शरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 428.90 अंक यानी 0.86 फीसदी लुढ़ककर 49,707.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 113.80 अंक यानी 0.77 फीसदी गिरकर 14,731.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में हैं। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी,भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट है। शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 1,128 अंक उछलकर एक बार फिर से 50 हजार के पार निकल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,128.08 अंक या 2.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,136.58 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 337.80 अंक या 2.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,800 अंक के पार 14,845.10 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया।