कला और संस्कृति की अनूठी प्रदर्शनी
राजस्थान दिवस के अवसर पर मंगलवार को पर्यटन, कला एवं संस्कृति पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर उमर दीन खान ने फीता काटकर किया।
प्रदर्शनी में फ्लेक्स के माध्यम से जिले की ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यटन स्थलों, लोक एवं कला संस्कृति को प्रदर्शित किया गया है।
इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र कुमार चैधरी एवं पर्यटक गाईड कृष्ण कुमार सहल ने जिले के धरोहरों के बारें में जिला कलक्टर सहित अन्य उपस्थित लोगों जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोलते हुए जिला कलक्टर श्री खान ने राजस्थान के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान दिवस की महत्ता बताई। उन्होंने राजस्थान के गठन, आजादी से पहले के विभिन्न आंदोलनों के बारें में विस्तार से बताया।