हमीरपुर: युवती की निर्मम हत्या के मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
कुरारा, हमीरपुर, थाना क्षेत्र के ककरोऊँ ग्राम पंचायत के मजरा करि या पुर गाँव निवासी युवती की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका की माँ की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्याकर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है। वहीँ इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
क्षेत्र के करिया पुर गाँव की युवती नेहा 21 वर्ष पुत्री स्वर्गीय रघुवीर यादव उर्फ सलीम की परिजनों ने हत्या कर बोरवेल में डाल दिया था। आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने बीती शाम शव को बरामद कर लिया है।
वही मृतका की माँ रामकुमारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया है। वही मृतका का सगा चाचा रणधीर पुत्र अर्जुन तथा परिवार के चाचा मुलायम सिंह पुत्र लाखन व चचेरा भाई शैलेन्द्र पुत्र बलबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।वही दो आरोपियों मुलायम व शैलेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।वही तीसरे आरोपी की पकड़ के लिए पुलिस दविश दे रही है।