उत्तराखंड में बनेंगे 5 नए डिग्री कॉलेज

देहरादून : राज्य सरकार इस साल पांच ब्लॉक में नए डिग्री कॉलेज खोलेगी जबकि नौ डिग्री कॉलेजों का उच्चीकरण किया जाएगा। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा करते हुए इसके प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। विधानसभा में डॉ.रावत ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान रूसा के तहत प्रस्तावित डिग्री कॉलेज सतपुली एवं गंगोलीहाट के निर्माणाधीन भवनों की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव-उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन, निदेशक-आईटीडीए अमित सिन्हा, सलाहकार- रूसा प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित, अपर सचिव- उच्च शिक्षा एमएम सेमवाल, निदेशक-उच्च शिक्षा डॉ. कुमकुम रौतेला आदि मौजूद रहे।
यहां नए कॉलेज: देवाल (चमोली), रामगढ़(नैनीताल), मोरी(उत्तरकाशी) कल्जीखाल तथा कोट (पौड़ी)।

इनका होगा उच्चीकरण : टनकपुर, गैरसैंण, कपकोट, चौखुटिया, पुरोला, बड़कोट, लक्सर, मुनस्यारी तथा हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज।
इनका निर्माण होगा शुरू : लमगड़ा (अल्मोड़ा), ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी) और भतरौंजखान (अल्मोड़ा) डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के लिए बजट जारी किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker