गोरखपुर से लखनऊ की पहली विमान सेवा इसी महीने से होगी शुरू

लखनऊ : लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान को मंजूरी मिल गई। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत गोरखपुर से लखनऊ के लिए पहली विमान सेवा 28 मार्च से शुरू होगी। इसको लेकर एयरपोर्ट अथारिटी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। गोरखपुर से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ही रोजाना लखनऊ के लिए टेकऑफ करेगी। दोपहर में दो बजे गोरखपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट तीन बजे लखनऊ पहुंचेगी। दोपहर बाद 3.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना होगी। इस फ्लाइट में एक साथ 72 यात्री सवार हो सकेंगे।

एक घंटे के इस सफर के लिए लगभग 1470 रुपये किराया देना होगा। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक नई दिल्ली से एयर इंडिया का विमान दिन में 11.30 बजे उड़ान भरकर 1.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। यही विमान आधे घंटे बाद 2.00 बजे उड़ान भरकर 3.00 बजे लखनऊ पहुंचेगा और फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगा। करीब आधे घंटे के अंतराल के बाद फिर वही विमान 5.00 बजे नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इसी के साथ अब गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की चार फ्लाइट, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और प्रयागराज के लिए इंडिगो की एक-एक फ्लाइट, मुंबई की स्पाइस जेट की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट तथा लखनऊ की एयर इंडिया की एक फ्लाइट समेत कुल 12 फ्लाइट हो जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker