ऐंटिलिया केस : मुंबई पुलिस ने सचिन वाझे को किया सस्पेंड, NIA ने किया है गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई पुलिस ने अपने अधिकारी सचिन वाझे को सस्पेंड कर दिया है। कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में एनआईए की ओर से वाझे को गिरफ्तार किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। शनिवार देर रात सचिन वाझे को एनआईए ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद से ही उन्हें निलंबित किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। 2006 में निलंबित हो चुके सचिन वाझे की 2020 में वापसी हुई थी, लेकिन एक साल से भी कम वक्त में उन्हें दोबारा निलंबन झेलना पड़ा है।
इस बीच एनआईए सूत्रों का कहना है कि एंटीलिया के बाहर सीसीटीवी फुटेज में पीपीई किट पहने नजर आया शख्स कोई नहीं बल्कि सचिन वाझे ही हो सकते हैं।एनआईए के सूत्रों के मुताबिक एजेंसी इस एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है। एक सीसीटीवी फुटेज में एंटीलिया के पास पीपीई किट पहने एक शख्स दिख रहा है। यह उसी दिन का फुटेज है, जिस दिन संदिग्ध स्कॉर्पियो मिली थी। एजेंसी फिलहाल इस बात की जांच करने में जुटी है कि पीपीई किट पहने हुए जो शख्स दिख रहा है, वह सचिन वाझे ही हैं या कोई और है।
इसके अलावा एनआईए यह जांच कर रही है कि आखिर 25 फरवरी की शाम को सचिन वाझे की लोकेशन क्या थी। इसी दिन संदिग्ध स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिससे जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं। यही नहीं इस कार से एक धमकी भरा पत्र भी मिला था। इस लेटर में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि अभी तो यह ट्रेलर ही है, पूरी तैयारी कर ली गई है। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि आखिर 25 फरवरी को सचिन वाझे की लोकेशन क्या थी। यदि वह एंटीलिया के पास नहीं थे तो फिर कहां थे। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच भी एनआईए की ओर से की जा रही है।