सास ने बहू को घर से निकाला
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मिंदा कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक नौकरीपेशा महिला ने पुलिस में अपनी सास-ससुर और जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके सुसराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है। साथ ही महिला ने यह भी बताया है कि उनकी दो बेटियां है, इसलिए सास का कहना है कि वह उनके परिवार को बेटा नहीं दे सकती, इसलिए वह उनके किसी काम की नहीं है।
साथ ही महिला ने यह भी बताया कि सास का यह भी कहना है कि अगर उसे घर में रहना है तो हर महीने 10 हजार रुपये देना होगा। वहीं, इस मामले में हजीरा पुलिस ने महिला की सास, ससुर और जेठ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।