हमीरपुर: इलाज के दौरान बीती रात दर्दनाक मौत
कुरारा, हमीरपुर, थाना क्षेत्र के खरौंज गाँव में अज्ञात कारण के चलते युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए । वही प्राथिमक उपचार के बाद कानपुर रिफर किया गया था। जहाँ इलाज के दौरान बीती रात दर्दनाक मौत हो गई।
क्षेत्र के खरौंज गाँव निवासी धर्म सिंह 35 वर्ष पुत्र रामचरन ने बीती रात अज्ञात कारण के चलते घर में पेट्रोल डालकर आग लगा ली । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसको लेकर परिजन जिला अस्पताल लेकर गए ।
वही हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रिफर कर दिया गया था। वहाँ बीती रात 3 बजे उर्सला अस्प्ताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रोकर बुरा हाल है।