हमीरपुर: ग्रामीणों को घरौनी प्रमाणपत्र का वितरण किया
कुरारा, हमीरपुर, विकास खण्ड क्षेत्र के पारा गाँव में भू स्वामित्व योजना के तहत दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों को घरौनी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
पारा गांव में भू स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण गाँव के लेखपाल रमेश सिंह निषाद ने किया। लेखपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में चार सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के घरौनी प्रमाण पत्र बनाये गए हैं।
जिनके वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। आज दो सैकड़ा से अधिक लोगोंको प्रमाण पत्र वितरण किये गए।