फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’ का फैन्स बसेब्री से इंतजार कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म थिएटर्स में नहीं ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी।
यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 21 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। फैन्स का इंतजार खत्म करते हउए फिल्म के मेकर्स ने अमेजन प्राइम संग टाइअप कर एक नया पोस्टर रिलीज किया है।
इसके साथ ही बताया है कि फिल्म का टीजर 12 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस बार फरहान अपनी आगामी फिल्म ‘तूफान’ के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां वह अपने अभिनय कौशल और मुक्केबाजी के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे।
फरहान ‘तूफान’ के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ‘तूफान’ राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है।