उत्तराखंड में ऊंची चोटियों में बर्फबारी , बारिश का अनुमान
देहरादून : उत्तराखंड में चारधाम सहित पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के बाद मौसम में ठंडक आ गई। वहीं, सोमवार शाम तक आसमान में बादल कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही रविवार से बारिश की संभावना जताई थी। राजधानी देहरादून में दिन भर बादल और धूप के बीच आंख मिचौनी चलती रही। कभी कभी हल्की बूंदा बांदी भी होती रही। देर रात मौसम बदलने लगा और रात को बारिश हुई। उत्तराखंड में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा बागेश्वर आदि जिलों में गर्जन के साथ बारिश हुई। राज्य में 11 मार्च तक लगातार बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार आठ, नौ, दस व ग्यारह को राज्य के कई हिस्सों में ओलावृष्टि, तेज हवाएं, बर्फबारी व आकाशीय बिजली गिर सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी असर के कारण राज्य में आने वाले चार दिनों तक लगातार बारिश का दौर रहेगा।
सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल जिले में कहीं कहीं ओलावृष्ट, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। कहीं कहीं तीस से चालीस किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है। नौ को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ में विशेषकर ऊचांई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी होगी। दस को पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 11 मार्च को भी कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट रहेगा। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों में मौसम में विशेष बदलाव नहीं है और बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्ग बंद जैसी दिक्कतें हो सकती है।
दिन के समय दून में हल्की से हल्की बारिश के कारण लोगों को बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिली। दिन में कुछ ठंडी हवाओं के झोंके भी चले। सुबह जब दूनवासी जागे तो आसमान में काले बादल छाए हुए थे। मसूरी की ओर सुबह हल्की बारिश व हवाएं चलने से मौसम खुशगवार हो गया था। हालांकि दोपहर कुछ देर बारिश के बाद आसमान खुल गया। दून का रविवार का अधिकतम तापमान 31.2 व न्यूनतम तापमान 16.1 रहा। जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा।