युविका चौधरी और प्रिंस नरूला एक ही साथ पोटैटो फिंगर को खाते दिखे
'बिग बॉस
सीजन 9 के विनर फेमस मॉडल प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी युविका चौधरी इस समय अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अभी लाइमलाइट से दूर यह कपल लव लाइफ इंजॉव कर रहा है। इसी बीच प्रिंस नरूला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लव लेडी के साथ कई रोमांटिक फोटो शेयर किया है। जिसमें वह दोनों एक ही पोटैटो फिंगर खाते हुए दिख रहे हैं। उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। ये अकसर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रिंस ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है।उनके इस पोस्ट का जवाब युविका भी शानदार तरीके से दी है। प्रिंस ने लिखा है, ‘जो तेरा है वो मेरा है। कुछ भी अकेले मत खाने देना पेटू ।’
हसबैंड इस पोस्ट पर युविका ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘फोटोज को छोड़कर सब कुछ आपका है। मैं फोटो क्लिक करती हूं और आप मेरी सारी फोटोज यहां डाल देते हैं।’पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि रेड कोट में प्रिंस और येलो स्वेटर में युविका एक ही पोटैटो फिंगर एक साथ खा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में टेबल के एक तरफ प्रिंस और दूसरी तरफ युविका बैठी हैं और उस टेबल पर नाश्ता रखा है। इस दौरान दोनों एक ही पोटैटो फिंगर को दोनों कोनो से खाते देखे जा सकते हैं।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस’ सीजन 9 में हुई थी। इसी शो के जरिए दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यही दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रिंस ने इसी शो में सबके सामने युविका को प्रपोज किया था। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। ’