सेल्फी लेना पड़ा भारी, कुचलकर हुई 21 साल के शख्स की मौत

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक शख्स को हथनी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश भारी पड़ गई। सारंगढ़ फॉरेस्ट रेंज में यह शख्स हथनी और उसके बच्चे के साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था लेकिन हथनी ने उसे कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) प्रणय मिश्रा ने बताया कि हथनी गुधयारी नाम के एक गांव से गुजर रही थी। गांववालों ने उसका पीछा करने की कोशिश की जिससे घबराकर हथनी भागने लगी।
उन्होंने बताया, ‘अचानक मृतक मनोहर लाल (21 वर्षीय) तीन अन्य लोगों के साथ हथनी के पास गया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा…इसके बाद हथनी ने मनोहर को मौके पर ही कुचल के मौत के घाट उतार दिया जबकि अन्य तीन लोग भागने में कामयाब रहे।’
मृतक के परिवार को सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दिए गए हैं और शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
				
					




