हमीरपुर: विवाहिता ने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या की
कुरारा, थाना क्षेत्र के शेखुपुर गाँव में अज्ञात कारण के चलते विवाहिता ने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।वही परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
क्षेत्र के शेखुपुर गाँव में बीती रात अज्ञात कारण के चलते नेहा 32वर्ष पत्नी मनीष कुमार अवस्थी ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई । तब उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी।
तब उपनिरीक्षक शिवदान सिंह व जितेन्द्र बहादुर सिंह ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही मृतका की शादी को 11 वर्ष हो गए हैं। उसके कोई संतान नही थी । वही पति बाहर रहकर काम करता था।