हमीरपुर: अराजक तत्वों ने अन्ना गौबंश को गौशाला से निकाला
ग्रामीणों की फसल का नुकसान
थाना क्षेत्र के जमरेही ऊपर ग्रामपंचायत में बंद अन्ना गौबंश को बीती रात अराजक तत्व ने गोशाला से निकाल दिया जिससे ग्रामीणों की फसल का नुकसान हुआ है। वही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्र के जमरेही ऊपर गाँव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राममोहन पाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव में बनी गौशाला में 51 गौबंश संरचित है। वही बीती रात जब गौशाला का चौकीदार खाना खाने घर चला आया तब अज्ञात लोगों ने गौशाला का ताला तोड़कर गौबंश को बाहर निकाल दिया ।
तथा वहाँ रखे चार हैंडपम्प के पाइप भी चोरी कर ले गए । सुबह अन्ना गौबंश को ग्रामीणों के सहयोग से अंदर कराया गया है। इससे फसल का नुकसान हुआ है। सचिव ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।