1200 पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों और अंगीभूत कॉलेजों में पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति जल्द होगी। यह बहली कर्मचारी चयन आयोग से होगी। सरकार इसकी प्रक्रिया शुरू कर रही है।

मंत्री शुक्रवार को विधान परिषद में शिक्षा विभाग पर प्रेमचंद मिश्रा के सवाल का जवाब दे रहे थे। राज्य के 893 उच्च विद्यालय और लगभग तीन सौ कॉलेजों में यह व्यवस्था होगी यानी करीब 1200 पदों पर भर्ती होगी। सरकार पुस्तकालयाध्यक्ष पात्रता परीक्षा के लिए नियमावली तैयार कर रही है।

शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि पुस्तकालयाध्यक्ष की आवश्यकता का आकलन करते हुए पात्रता परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ कॉलेजों में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष/पुस्तकालय सहायक के तृतीय श्रेणी के पद पर विश्वविद्यालयों के स्तर से नियुक्ति की कार्रवाई की जाती थी।

अब शिक्षकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग यह जिम्मेदारी दी जाएगी। इस संबंध में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के संगत धारा में अंकित प्रावधान के संशोधन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker