‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीजर से इम्प्रेस हुईं जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह गंगूबाई के रोल में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया, जो फैन्स को बहुत पसंद आया। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म के टीजर पर रिएक्ट करते हुए आलिया भट्ट की तारीफ की। अब ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीजर पर जाह्नवी कपूर का रिएक्शन आया है।
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोशूट के बीच जाह्नवी कपूर चेयर पर बैठकर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर देख रही हैं। टीम के लोग उनके आस-पास खड़े हैं। जाह्नवी कपूर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीजर में आलिया भट्ट की एक्टिंग को देखकर इम्प्रेस हो जाती हैं।
फिल्म के टीजर में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस से कई सितारे इम्प्रेस हो चुके हैं। टीजर रिलीज होने के बाद शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आलिया भट्ट की एक्टिंग की तारीफ की थी।