चीन में मानवाधिकार उल्लंघनों पर सख्त अमेरिका
नई दिल्ली: चीन को लेकर अमेरिका जरा भी नरमी बरतने के मूड में नहीं दिख रहा है। बीजिंग को एक बार फिर अमेरिका ने लताड़ा है और यह स्पष्ट कर दिया है कि मानवाधिकार उल्लंघन होने पर वॉशिंगटन हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन करेगा।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘शिनजियांग, तिब्बत या चीन में कहीं भी मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है या हॉन्ग-कॉन्ग में स्वायत्ता को रौंदने की कोशिश की जाएगी तो अमेरिका हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खड़ा होगा।’
नेड प्राइस ने यह भी कहा कि अमेरिका लगातार भारत और चीन के बीच तनाव पर भी नजर रखे हुए है। उन्होंने लेह-लद्दाख से दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने का स्वागत किया और कहा कि वह दोनों पक्षों की ओर से गतिरोध को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाए जाने पर नजर रखे हुए है।