कांगो में संयुक्त राष्ट्र के काफिले पर हमला, इटली के राजदूत की मौत
नई दिल्ली: कांगो में इटली के राजदूत की सोमवार को हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब वे संयुक्त राष्ट्र के काफिले में कांगो की यात्रा कर रहे थे। इटली सरकार की ओर से बताया गया है कि लुका अतानासियो सहित तीन लोगों की गोमा में हत्या की गई। वे कांगो में संयुक्त राष्ट्र स्थिरीकरण मिशन के काफिले में यात्रा कर रहे थे।
किनशासा के सूत्रों ने बताया कि गोमा के पास वर्ड फूड प्रोग्राम के काफिले पर हमले में घायल लुका अतानासियो ने दम तोड़ दिया। नॉर्थ किवू प्रांत में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमले में दो अन्य लोग भी मारे गए हैं। ये दूत के बॉडीगार्ड और उनके ड्राइवर हैं।
लुका अतानासियो की मौत की पुष्टि इटली के विदेश मंत्रालय ने भी की है और कहा कि इटली के पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। डीआरसी में 2018 में अपॉइंट किए गए अतानासियो के पेट में गोलियां लगी थीं। उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डीआरसी सेना ने कहा है कि हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है