रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने पार किया 52000 का आंकड़ा
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 52,000 के लेवल को पार कर गया। अभी सेंसेक्स 492.58 अंकों की तेजी के साथ 52,036.88 और निफ्टी 127.65 अंकों की छलांग लगाकर 15,290.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही है। आज सबसे ज्यादा इंडसएंड बैंक में 3 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। कोटक बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई सभी हरे निशान पर करोबार कर रहे हैं।
कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.78 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 51,544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 10 अंकों (0.066%) की गिरावट के साथ 15,163.30 पर बंद हुआ।