न्यूजीलैंड में मिले कोरोना वायरस के नए मामले , लॉकडाउन
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में नए कोरोना वायरस संक्रमण के केस सामने आने के बाद सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कैबिनेट बैठक के बाद शनिवार शाम को यह फैसला लिया। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक उन्हें शहर में आए नए कोरोना वायरस के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिल जाती है तब तक वह सतर्क रहेंगी।
फिलहाल न्यूजीलैंड सरकार यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि क्या यह नया कोरोना वायरस पहले के मुकाबले अधिक खतरनाक है या नहीं? जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बाकी शहरों को भी अत्यधिक प्रतिबंधों के अंदर रखा जाएगा ताकि वहां भी लॉकडाउन की स्थिति न पैदा हो। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सूचना दी कि ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य ऐसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसकी पहचान नहीं की जा सकी।
देश में कोरोना वायरस के नए प्रकार मिलने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डर्न ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और राजधानी वेलिंग्टन पहुंच गईं हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड में दूसरा ऐसा मौका है जब लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। पहली बार अगस्त में ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाया गया था तब लोगों से घर पर ही रहने के लिए कहा गया था। हालांकि बाद में लॉकडाउन को हटा दिया गया था। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में न्यूजीलैंड काफी सफल तरीके से देश की जनता की रक्षा की।