गोरखपुर में दवा कारोबारी से दिन दहाड़े आठ लाख रुपए की लूट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिन दहाड़े एक दवा कारोबारी को असलहा सटाकर आठ लाख रूपए लूट लिए गए। तीन बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने इस वारदाता को अंजाम दिया। मिली जानकारीके अनुसार दवा कारोबारी का नाम जयप्रकाश यादव है। वह गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम छितौना के निवासी हैं।
जयप्रकाश यादव का भर्रोह कस्बे में एक मेडिकल स्टोर है। बुधवार सुबह करीब छह बजे वह अपने मेडिकल स्टोर जा रहे थे। अभी भर्रोह कस्बे में पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने उन्हें घेरकर असलहा तान दिया। इसके बाद उनका बैग छीनकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लूटे गए रुपए हुंडी कारोबार से सम्बन्धित थे। जय प्रकाश, बुधवार सुबह ये रुपए लेकर बाड़ीतरया गांव के एक व्यक्ति को देने जा रहे थे। जय प्रकाश यादव के मुताबिक वारदात के वक्त उन्होंने बैग को आगे गले में टांग रखा था। उन्होंने बाइकों पर सवार बदमाशों को पहले भी अपने आगे-पीछे देखा लेकिन जब तक कुछ समझ पाते यह वारदात हो गई। वारदात के तुरंत बाद जयप्रकाश ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस तुरंत सक्रिय भी हो गई। पुलिस बदमाशों के भागने की दिशा में काफी दूर तक गई भी लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।