सीएम योगी ने की घोषणा : अप्रैल में चालू हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
लखनऊ : पूर्वांचल को राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाए। अप्रैल में पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।सोमवार की सुबह एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन एक्सप्रेस वे अप्रैल से आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा।
गाजीपुर और आजमगढ़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के आसपास आद्यौगिक अवस्थापना का काम युद्धस्तर पर होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इर्द गिर्द उद्योग लगने से हजारों युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी। कहा कि पूर्वांचल देश का विकास मॉडल बनेगा। कहा कि पूर्वांचल में माफिया विकास में बाधा थे। उनके ऊपर चाबुक चलाकर पूर्वांचल के विकास को गति दिया गया है। पूर्वांचल से माफिया संस्कृति को सरकार ने समाप्त किया। करीब एक घंटे तक सीएम योगी जनपद में रहे। इस दौरान उन्होंने में जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया। इससे पहले वाराणसी से गाजीपुर में एक्सप्रेस-वे के प्रगति की समीक्षा एवं जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मिनट विलंब से धरवारकला पहुंचे। उनका उड़न खटोला पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर 9.36 बजे उतरा। हेलीपैड पर पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस कप्तान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का बारीकी से निरीक्षण किए, फिर मंच के पीछे बने सेफ हाउस में अधिकारियों की बैठक ली। इसके इसके बाद जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों से जनसंवाद करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ अधिकारी भी सुबह ही कार्यक्रम स्थल कासिमाबाद के धरवारकला पहुंचे हुए हैं। कासिमाबाद तहसील के धरवारकला में कुल 40 मिनट तक सीएम रुकेंगे। 9:10 पर ही उनका आगमन होने वाला था, लेकिन 26 मिनट लेट से उनका हेलीकॉप्टर 9:36 बजे लैंड किया। गाजीपुर से सीएम आजमगढ़ पहुंचे।