हमीरपुर : घर में घुसकर महिला से मारपीट
कुरारा, हमीरपुर , थाना क्षेत्र के लखोन्दा गाँव निवासी महिला ने घर में घुसकर मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है।
क्षेत्र के लखोन्दा गाँव निवासी महिला कीर्ति देवी पत्नी जगदीश यादव ने गाँव निवासी रामकेश पुत्र भूरा से एक प्लाट खरीदा था।
तथा 24 हजार रुपए दिए थे। इस जमीन पर रामकेश व उसके साले अशोक व ब्रजेश पुत्र गण रामकृपाल निवासी साय र थाना विवा र ने जबरन कब्जा कर रहे हैं।
जब मैने उनको मना किया तो अशोक हाथ में तमंचा लेकर घर में घुस आया तथा मुझे पकड़ कर गाली गलौज किया तथा मारापीटा तथा धमकी दी कि तुम्हारे पति को मार देंगे ।
मारपीट में मेरे चोट आई है। पीड़ित महिला ने तीनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग थाना पुलिस से की है।