हमीरपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग
मकान सहित गृहस्थी जलकर हुई राख
कुरारा, हमीरपुर, कस्बा कुरारा के बालिका विद्यालय के समीप कोटेदार के घर में आज दोपहर में अज्ञात कारण के चलते मकान में आग लग जाने से नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
कस्बा कुरारा के बालिका विद्यालय के पास कोटेदार हशमत खान के मकान में दोपहर 11 बजे आगलग जाने से नकदी सहित गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया।
पीड़ित ने बताया कि आग लगने की जानकारी होने पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।
जब तक लोगो ने एकत्र हो कर आग पर काबू पाया। उसने बताया कि घर में50 हजार रुपये नकद तथा गेँहू आदि समान जल गया है।
इसमें पीड़ित का लाखो का नुकसान हुआ है।आगजनी की सूचना कस्बा लेखपाल को दी है।