हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 277 अंकों की बढ़त

मुंबई : हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। वित्तीय शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 346.55 अंक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 346.55 अंक या 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,225.09 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 88.40 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 14,460.30 अंक पर कारोबार करता दिखा। विश्लेषकों का मानना है कि मासिक डेरिवेटिव सौदों की कटान, तिमाही आय और आगामी आम बजट के बीच इस सप्ताह बाजार अस्थिर रह सकते हैं।

इन शेयरों में है तेजी

आज  बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईआई, मारुति के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। वहीं एशियन पेंट, डॉ रेड्डी औ पावरग्रिड लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर आरआईएल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली।  इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 746.22 अंक या 1.50 प्रतिशत टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 218.45 अंक या 1.5 प्रतिशत लुढ़ककर 14,371.90 अंक पर आ गया था। हालांकि, सेंसेक्स ने इससे एक दिन पहले ऐतिहासिक 50,000 का स्तर पहली बार छुआ था।  विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। भारतीय शेयर बाजार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को बंद रहेंगे।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker