अर्नब की लीक चैट में खुद की टिप्पणियों पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, जानिए – क्या कहा
मुंबई : कंगना रनौत ने न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी की कथिल लीक वॉट्सऐप चैट में खुद को मानसिक तौर पर बीमार बताए जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यही नहीं लीक चैट के मुताबिक अर्नब गोस्वामी ने ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के फिजिकल रिलेशनशिप को लेकर भी टिप्पणी की थी। एक महिला ने कंगना रनौत से यह पूछा था कि आखिर अर्नब गोस्वामी को लेकर वह चुप क्यों हैं? इसके जवाब में कंगना रनौत ने ट्वीट किया, ‘रोहिणी जी बड़े लोग छोटी बातें नहीं करते। मगर छोटे लोगों को तो सिर्फ़ छोटी बातें ही अच्छी लगती हैं। चलिए तो कुछ चुग़ली करते हैं, अर्नब जी ने वो कहा है जो ऋतिक रोशन ने उन्हें कहा, मैं पहली बार उन्हें 2019 में मिली वो ऋतिक के साथ किए गए 2017 के उस इंटर्व्यू के लिये शर्मिंदा थे, समझे?’
इसके आगे कंगना रनौत ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘कुछ और चुग़ली चाहिए, ऋतिक ने ऐसा क्यों कहा, कब संबंध बिगड़े, अर्नब ऋतिक का मित्र था, फिर कैसे मुझसे दोस्ती हुई, वगैरह वगैगरह!! यह सब लिब्रु चुग़लीखोर मौसियों ने सारे देश का माहौल ख़राब किया है, चोरी चोरी मुरब्बा खाते हुए सब के चैट्स और मेल्ज़ देखना बंद करो।’ यही नहीं महिला पर हमला बोलते हुए कंगना रनौत ने लिखा, ‘आज तक किसी के भी प्राइवट चैट्स , लेट्टेरस, मेल्ज़, पिक्चर्स , विडीओज़ लीक हुए हों, मेरी हिम्मत कभी नहीं हुई मैंने आँख उठा के भी देखा हो, चाहे कोई भी हो, हिम्मत ही नहीं हो पाई। संस्कारों की बात है, चरित्र की बात है, आत्मसम्मान की बात है, लिब्रू नहीं समझेंगे।’
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने रिएक्शन को लेकर भी कंगना रनौत ने बात की है। कंगना रनौत ने लिखा, ‘मैं एक यंग स्टार के मर्डर को, जो माफिया और ड्रग रैकट से जुड़ा है, अपनी जान पर ख़ेल कर पूरे देश के सामने उसका पर्दाफ़ाश कर रही थी, और आपको उसमें भी चिंदी चुग़ली दिखी। कुछ महान नहीं दिखा, ऋतिक मेरी सेक्स लाइफ़ की चुग़ली अर्नब से कर रहा था, यह कौन सा नैशनल सिक्यरिटी का मामला है मौसी जी?’ बता दें कि एक बार कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं।