हमीरपुर: बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता ने की अभद्रता
कुरारा , हमीरपुर 2 जनवरी , स्थानीय विकास खण्ड कार्यालयपरिसर में अपने कार्यालय में काम कर रहे ग्राम विकास अधिकारी के साथ कस्बे के बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता ने अभद्रता की तथा कागजात छीन लिए वही ग्राम विकास अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग थाना पुलिस से की है।
विकाश खंड कार्यालयपरिसर में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी रामप्रसाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र के चकोठी गांव में कार्यरत है।
आज दोपहर में अपने कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रहे थे। तभी कस्बा निवासी मां विध्यवासिनी बैल्डिंग मैटेरियल ट्रेडर्स भौली रोड़ कुरारा के प्रोपाइटर राजेश फौजी वहां आये तथा ग्राम प्रधान से पुर्व में किये गए लेनदेन के भुगतान को लेकर विवाद करने लगा ।
जब मैने उनसे कहा कि इस सम्बंध में प्रधान सेबात करो तो वह भड़क गए तथा अभद्रता करने लगे तथा मेरे हाथ से सरकारी फाइल छीन कर ले गए। तथा जान माल की धमकी दी।
तथा सरकारी अभिलेख की फाइल ले गए । तथा धमकी दी कि तुम्हे बाद में।देख लेंगे । पीड़ित सचिव ने थाने में तहरीर देकर राजेश फौजी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।