हमीरपुर: शांति भंग के आरोप में ग्रिफ्तार
कुरारा, हमीरपुर 2 जनवरी , थाना क्षेत्र के छक्की डेरा निवासी नर सिंह पुत्र नन्हेलाल व सुरेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी वार्ड 1 कस्बा कुरारा को शांति भंग करने के आरोप में ग्रिफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। वही दोनो का चालान किया गया है।