हमीरपुर: शादी का झाँसा देकर पाँच साल तक यौन शोषण
कामेन्द्र सिंह कुरारा
कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर निवासी एक युवती ने गाँव के एक सामान्य जाति के लडके पर शादी का झाँसा देकर पाँच साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था लेकिन प्रभाव साली व्यक्ति होने के कारण कार्यवाही के नाम पर एक रस्म अदा की गई पीड़िता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो अपनी जान का खतरा बता रही है ।
बताते चले की विष्णू द्विवेदी तथा गाँव के अन्य काफी दबंग प्रवृति के लोग है लड़की ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दे कर 12 दिसम्बर 2020 को लड़के की शादी रुकवाने की मांग गई थी लेकिन राजनैतिक रसूख के दम पर लड़के की शादी तय समय पर की गई।
जिम्मेदार बेखवर बने रहे सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण के नाम पर तमाम कानून जनपद मे दम तोड़ते नजर आए तमाम दावो की पोल जब खुली युवती का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हुआ।