हमीरपुर: वृंदावन धाम से पधारे रासलीला कलाकारों द्वारा सरसलीला का मंचन
कुरारा हमीरपुर, कस्बे में चल रही रुद्र महायज्ञ में वृंदावन धाम से पधारे रासलीला कलाकारों द्वारा आज भगवान गोवर्धन की सरसलीला का मंचन कर दर्शकों को मुग्ध किया वह प्रतिदिन दोनों ही पारियों में भगवान कृष्ण की सुमधुर लीलाओं का दर्शन कर दर्शक भाव विभोर हो रहे हैं ।
ज्ञात हो कि आज रासलीला में कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की झांकियों के मध्य गोवर्धन लीला का मंचन किया गया जिसमें दिखाया कि इंद्र की उपासना हेतु समस्त गोकुल निवासियों ने जो व्यवस्था की थी उसे नकारते हुए श्री कृष्ण गोकुल वासियों को गोवर्धन की पूजा किए जाने को कहा गोवर्धन की पूजा होते देख इन्द्र ने इसे अपना अपमान समझा तथा लगातार 7 दिनों तक मूसलाधार वर्षा कर गोकुल वासियों को परेशान करने का प्रयास किया लेकिन श्रीकृष्ण की सलाह पर समस्त ग्वाल वालों के साथ गोवर्धन पर्वत को ही 7 दिन तक पूरे गोकुल ग्राम में छत्र बनाए रखा जिससे बरसात का उन पर कोई असर नहीं हुआ तब नारद जी ने इनको बताया कि गोकुल के लोग तुम्हारी पूजा ना कर गोवर्धन की पूजा कर रहे हैं तब इन्होंने ब्रह्मा जी के पास जाकर अपना विचार प्रकट किया परम पिता ब्रह्मा ने बताया कि जिसे तुम साधारण मनुष्य समझ रहे हो वह असाधारण है क्योंकि वह साक्षात विष्णु के ही अंश हैं तब इन्द्र ने जाकर श्री कृष्ण से क्षमा याचना करते हुए कहा कि प्रभु मैं आपको पहचान नहीं सका और गलती कर बैठा तब से दीपावली के ठीक दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है जिसे आज भी लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।