विस्ट्रॉन की फैक्ट्री में 20 दिन बाद फिर शुरू होगा काम, 12 दिसंबर से बंद है iPhone बनाने का कार्य

नई दिल्ली: कर्नाटक के श्रम मंत्री शिवाराम हेब्बर ने रविवार को भरोसा जताया कि ताइवान की कांट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरर फर्म विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन के कोलार स्थित कारखाने में 20 दिन में काम फिर शुरू हो जाएगा। विस्ट्रॉन कांट्रेक्ट के तहत एपल के आइफोन बनाती है। वेतन एवं ओवरटाइम में कथित देरी के चलते 12 दिसंबर को कारखाने के कर्मचारियों ने तोड़फोड़ कर दी थी। तोड़फोड़ के बाद शुरुआती आकलन में कंपनी ने 437.7 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान जताया था। बाद में कंपनी ने कहा कि नुकसान करीब 50 करोड़ रुपये का हुआ है। वहीं ताइवान स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि तोड़फोड़ में खास नुकसान नहीं हुआ।

श्रम मंत्री ने कहा कि कारखाने के वरिष्ठ अधिकारियों से बात नहीं हो पाने के कारण पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा, ‘अगले हफ्ते हम बैठक करेंगे, जिसमें तोड़फोड़ की घटना के असल कारण की पड़ताल की जाएगी।’ मंत्री ने बताया कि कंपनी प्रबंधन तोड़फोड़ में शामिल नहीं रहे कर्मचारियों को काम पर वापस लेने के लिए तैयार हो गया है। हिंसा करने वाले कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा। मंत्री ने टोयोटा किर्लोस्कर के कारखाने के बारे में बताया कि हड़ताल के कारण 26 दिन बंद रहने के बाद कारखाने में पहली शिफ्ट में काम शुरू हो गया है। अगले 10 दिन में दूसरी शिफ्ट भी शुरू हो जाएगी।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker