बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट जगत को कहा अलविदा

17 साल की उम्र में किया था अपना डेब्यू

नई दिल्ली  : पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उनका क्रिकेट करियर 18 साल का रहा. पार्थिव ने 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था.

17 साल में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने अपने करियर में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए. पार्थिव ने अपने वनडे करियर में 23.74 के एवरेज से 4 अर्धशतकों के साथ 736 रन बनाए. उन्होंने 30 कैच लपके और 9 स्टंप भी किए. आईपीएल-2020 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की और एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. पार्थिव पटेल 17 साल 152 दिन की उम्र में भारत की ओर टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर रहे. लेकिन दिनेश कार्तिक और फिर महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद वह टीम इंडिया के नियमित सदस्य नही रह पाए.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker