विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड

कोहली ने वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाए , सचिन का वर्षों पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

नई दिल्ली :  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया भले ही सीरीज हार चुकी है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया। इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।

सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 309 मैच खेले थे। वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था। कोहली ने अब तक 251 वनडे में करीब 60 की औसत से 12,040 रन बनाए।

इससे पहले कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11,000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। कोहली वनडे में 12 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। साथ ही वे 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker