हमीरपुर : रक्तदान ही सबसे बड़ा दान : विनय तिवारी
मौदहा। रविवार को बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के द्वारा ग्राम कुनेहटा में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।
बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन नवयुवको ने शिविर में जाकर रक्तदान किया।
अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड के बहुत से लोंगो की जान रक्त की कमी के वजह से चली जाती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी वक़्त रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
और उन्हें जानकारी मिलेंगी तो सेना का एक एक सिपाही हमेशा रक्तदान के लिए उपस्थित रहेगा। जिससे रक्त की वजह से किसी की जान न जायें। कहा कि नव निर्माण सेना हमेशा गरीबों मजलूमों की आवाज उठाती रही हैं।
और पीड़ित को हमेशा न्याय दिलाने का कार्य किया है। ब्लड बैंक प्रभारी हरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से सत्यम शिवहरे, हरिशंकर द्विवेदी, अजय यादव, दीपक सविता, यश त्रिपाठी, फूलसिंह आदि नवयुवको ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस दौरान हरीशंकर तिवारी, हेमंत कुमार, जिला सचिव देव यादव सहित सेना के अनेक सिपाही व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।