हमीरपुर : अधिकारी ने गरीब के खोए हुए पैसे लौटाए
कायम की इमानदारी की मिसालकायम की इमानदारी की मिसाल
मौदहा(हमीरपुर) हमीरपुर में ईमानदारी की मिसाल कुछ इस कदर देखने को मिल जाती है कि भ्रष्टाचार व बेईमानी भरे इस दौर में एक परिवहन विभाग के अधिकारी ने बेहद चौका देने वाली मिसाल कायम की है आपको बता दें कि बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति अपना इलाज करा कर हमीरपुर से सरकारी बस से अपने गाँव लौट रहा था इसी दौरान उसके 7500 रुपये कहीं गिर गए और उसे इस बात की जरा भी जानकारी नहीं हो पाई और वह अपने घर भी पहुंच गया लेकिन घर जाते ही जैसे उसने अपनी जेब में देखा तो उसकी जेब खाली थी।
आनन-फानन में उसने किसी प्रकार से उस बस का पीछा किया तो चालक व परिचालक ने बताया कि रणविजय सिंह सहायक यातायात निरीक्षक क्षेत्रीय प्रबंधक चैकिंग दल बाँदा के पास पैसे होने की बात कही और संपर्क नंबर देकर मुलाकात की बात कही अब पीड़ित व्यक्ति परिवहन विभाग के अधिकारी का पता ढूंढते हुए उनके पास तक पहुंच गया और इसके बाद परिवहन अधिकारी ने काफी पूछताछ के बाद पीड़ित को उसके पैसे स्थानीय पुलिस के समक्ष लौटा दिए जिससे पीड़ित ने परिवहन विभाग के अधिकारी सहित पुलिस विभाग का भी धन्यवाद करते हुए अपने घर की ओर लौट गया ।
बिवांर थाना क्षेत्र के धनपुरा निवासी कमलेश पुत्र भरोसा अपने इलाज के लिए हमीरपुर गया हुआ था लेकिन लौटते समय उसके पैसे गिर जाने के कारण वह घर पर पहुंच गया लेकिन जानकारी होने के बाद उसने उस बस का पीछा किया और परिवहन विभाग के पर्यवेक्षक के पास उसके पैसे होने की बात पता चलते ही पैसे मिलने की आस बढ़ गई और जैसे ही उसका संपर्क जिस बस में वह हमीरपुर से बैठा था उस बस के चालक व परिचालक से पीड़ित का संपर्क हो गया इसके बाद उन्होंने पर्यवेक्षक का पता व संपर्क नंबर देकर उनसे मिलने की बात कही और मुलाकात के बाद बिवांर थाना पुलिस के सामने पीड़ित के खोये हुए पैसे लौटा कर इस अधिकारी ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है।