हमीरपुर : घर एवं खेत पर अवैध कब्जा किए जाने की विरुद्ध दी तहरीर
संवाद सूत्र कुरारा: थाना क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी युवक ने परिवारीजनों द्वारा खेत तथा घर मे कब्जा किए जाने की तहरीर एक के खिलाफ थाने में दी है।
क्षेत्र के शिवनी गांव निवासी सूर्यांश सिंह पुत्र जय नारायण सिंह ने एसडीएम सदर को आज शिकायती पत्र देकर बताया की 4 अक्टूबर 2019 को मेरे पिता मेरी मां सोनी सिंह की हत्या के आरोप में 11 मार्च से जिला कारागार में निरुद्ध है पिता के नाम 12 बीघा कृषि भूमि है तथा मकान है जिसमें ताऊ हरनारायन सिंह पुत्र कंचन सिंह ने कब्जा कर लिया है मेरा व मेरे भाई अंश का भरण पोषण नानी कृष्णा देवी पति सूरत सिंह निवासी भौनिया थाना सुमेरपुर द्वारा किया जा रहा है।
नौउक्त लोग 11 महीने से खेत की उपज भी ले रहे हैं तथा हमारे पिताजी का कोई सहयोग नहीं कर रहा है तथा गेहूं धान की फसल का पैसा रख लिया है पीड़ित ने सदर एसडीएम से मांग की है कि मेरी फसल की बिक्री का पैसा व मकान की चाबी दिलाई जाए जिससे हम दोनों भाइयों का भरण पोषण हो सके।