हमीरपुर : पीड़ित ने दबंग के खिलाफ थाने में तहरीर दी
संवाद सूत्र कुरारा: थाना क्षेत्र के उमराहट गांव निवासी कोटेदार की पत्नी ने गांव निवासी दबंग के खिलाफ घर में घुसकर शराब के लिए पैसे मांगने पर मना करने पर गाली गलौज व मारपीट तथा मंगलसूत्र तोड़ कर ले जाने तथा जान से मारने की तहरीर थाने में दी है।
क्षेत्र के उमराहट गाव निवासी कोटेदार शंकरलाल शिवहरे की पत्नी उर्मिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती रात लगभग आठ बजे गांव निवासी जगभान सिंह पुत्र बाबू सिंह शराब के नशे में घर में घुस आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा मना करने पर गाली गलौज व मारपीट की तथा गले का मंगलसूत्र तोड़ कर ले गया शोर सुनकर मेरे पति घर के अंदर आए तथा बीच-बचाव किया तो दबंग ने उनको भी मारा पीटा।
जगभान अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है इसके खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज है तथा आयेदिन लोगो के साथ शराब के नशे में गाली गलौज करता है मारपीट में दंपति को चोटें आई हैं पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।