हमीरपुर : अनशन पर बैठा सुमेरपुर का पीड़ित परिवार
हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बा के बसंत नगर निवासी अनशनकारी नीलम ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नई बस्ती में उसका पक्का मकान बना है।
जीतेंद्र यादव, छोटा भाई धर्मेंद्र यादव व विजय विश्वकर्मा आए दिन परेशान करते हैं। पीड़िता ने कहा कि उसके बने मकान को गिराने का प्रयास कर रहे हैं।
साथ ही धमकी दे रहे हैं कि दो लाख रुपये दो, नहीं तो मकान बेंच दो। कहा कि कानपुर सागर मार्ग से बांकी रोड पर जितने भी भवन व सरकारी स्कूल व सरकारी अस्पताल बने हैं।
बांकी रोड से मात्र 15-20 फीट की जगह शेष बचती है। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त लोगों ने मुकदमा में सफलता न देख अनशन में बैठने की चेतावनी दी।
पिछले सोमवार को एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए चार दिनों में मकान गिराने का आदेश दिया है।
पीड़ित ने एक पक्षीय न्याय न करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। अन्यथा पीड़िता का परिवार एक साथ आत्मदाह करेगा।