हमीरपुर : फिट इंडिया यूथ क्लब में योगाभ्यास के लिए किया प्रेरित
हमीरपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम व खेलमंत्री ने 14 सितंबर तक फिट इंडिया यूथ क्लब की शुरुआत की है।
अभियान में युवा प्रतिदिन दो किमी दौड़, योगाभ्यास, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया गया है।
साथ ही जो लोग बाहर नहीं जा सकते उन्हें घर पर ही योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं व जन समान्य को कोविड-19 से बचने के लिए मास्क लगाए रखने एवं सामाजिक दूरी भी बनाए रखने के लिए कहा गया है।
फिट इंडिया यूथ क्लब रिठारी, औडेरा, नवेनी, धमना, लींगा, बिवांर, धगवां, बरगवां में अच्छा कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में युवा मंडल रिठारी के अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती, बृजमोहन, विकास, रोहित, संतोष, संदीप, दुष्यंत कुमार, अनिरुद्ध, राजा, अमित, राजकुमार अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
फिट इंडिया यूथ क्लब के अंतर्गत अपने ग्राम रिठारी के समस्त लोगों को फिट इंडिया कार्यक्रम से जोड़कर उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कृत संकल्प हैं।