हमीरपुर : दिन भर दलाली में मशगूल रहते हैं कोआर्डिनेटर
कुरारा हमीरपुर 19 अगस्त विकास खंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैनात किए गए ब्लाक कोआर्डिनेटर दिन भर दलाली में मशगूल रहते हैं तथा सफाई संबंधी कार्यो से विरत रहकर कार्यालय आने वालों से उगाही का कार्य करते हैं ।
ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास खंड में तीन कोर्डिनेटर की नियुक्तियां की गई हैं जिनमें मुंशी फारुख बृजेंद्र जोशी तथा आकाश गुप्ता की नियुक्ति है जब से इन लोगों की नियुक्तियां हुई है।
तब से इन लोगों ने कोई कार्य नहीं किया है तथा दिनभर उगाही का कार्य करते हैं जिसमें उनसे फारूखी तत्कालीन सचिव नरेंद्र तिवारी का सगिर्ड था तथा दिनभर उन्हीं के कार्य देखता था तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासकीय धन का गोलमाल करने में नरेंद्र तिवारी का सहयोगी रहा था वहीं दूसरे बृजेंद्र जोसीजो दिन भरगुटखा खाते हुए गांवों से आने वाले लोगों को शौचालय दिलाने के नाम पर उगाही करते दिखाई देते हैं वहीं तीसरे आकाश गुप्ता सचिवों के माध्यम से ग्रामीणों के अन्य दस्तावेज दिलाने के नाम पर उगाही करते दिखाई देते हैं तथा विभाग का जो कार्य है वह करने के नाम पर नतीजा शून्य है वही ऐसा प्रतीत होता है कि खंड विकास अधिकारी भी इन तीनों को वाक ओवर किए हुए हैं जिससे बिना काम किए उक्त तीनों शासकीय धन हड़प रहे हैं वहीं क्षेत्र की जनता ने खंड विकास अधिकारी राम सिंह अहिरवार से मांग की है कि उक्त तीनों द्वारा किए गए कार्यों की जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर इनकी संविदा समाप्त की जाए।