हमीरपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
हमीरपुर। बैंको की जिलास्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
एक जिला एक उत्पाद योजना में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने जीएमडीआईसी को चेतावनी जारी कर प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है अतः जिन बैंक/ ब्रांचो में फाइलें पेंडिंग है उनमें कमियों को दूर कर लोन स्वीकृत कराया जाए तथा सभी फाइलों का स्टेटस बताया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों द्वारा सीडी रेसियो की प्रगति में सुधार किया जाए।
जिन बैंकों द्वारा सरकार समर्थित योजनाओं में सहयोग नहीं किया जाए जा रहा है उन बैंकों में शासकीय निधियों का पैसा ना रखा जाए ।
जिलाधिकारी ने एनुअल क्रेडिट प्लान की प्रगति की समीक्षा कर इसमें सुधार करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लक्ष्य के अनुसार प्रगति प्राप्त की जाए ।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री्राम रोजगार योजना की समीक्षा कर अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगों को इस योजना के तहत लोन दिलाने के निर्देश दिए।
किसान क्रेडिट कार्ड/ मत्स्य कार्ड / डेयरी कार्ड के अंतर्गत लोन दिए जाने की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रावलियों की पेंडेंसी को शीघ्र निस्तारित किया जाए तथा आवेदन करने वाले सभी पात्र लोगों को लोन दिलाया जाए ।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत लघु उद्योग / स्वरोजगार हेतु दिए जाने वाले ऋणों में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल इस योजना से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना की नियमित रूप से अलग से समीक्षा की जाएगी।
इस योजना में आवेदन करने वाले पात्र सभी लोगों को ऋण दिलाया जाए । एनआरएल के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों का सीसीएल खाते शीघ्र खोले जाएं ।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं, इसमें पत्रावलीयों को लंबित ना रखा जाय।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैंक की शाखाओं में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित की जाए तथा उसमें इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर रखे जाएं ।
आने वाले ग्राहक की जांच की जाए तथा उनकी डिटेल रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कटियार , जिला विकास अधिकारी विकास , एलडीएम ,अन्य संबंधित अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।